नई दिल्ली : भारत में कोरोना के मामले दिन पर दिन कम होते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में भारत में 14,623 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. वहीं, 19,446 लोग कोरोना से उबरे हैं. 197 मौतें दर्ज़ की गई हैं.
रिकवरी दर वर्तमान में 98.15% है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है. कुल मामलों में से केवल 0.52% मामले सक्रिय हैं, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है.
कुल मामले : 3,41,08,996
सक्रिय मामले : 1,78,098
कुल रिकवरी : 3,34,78,247
मृत्यु : 4,52,651
वैक्सीनेशन : 99,12,82,283 (पिछले 24 घंटों में 41,36,142)