नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 (Covid-19 cases in India) के पिछले 24 घंटों में 7,447 नए मामले और 391 मौतें दर्ज की गई हैं. संक्रमण के दैनिक मामले पिछले 50 दिनों से 15,000 से कम बने हुए है. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health and Family Walfare) की ओर से शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों से मिली है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 0.59 प्रतिशत दर्ज की गई. यह पिछले 74 दिनों से दो प्रतिशत से कम है. साप्ताहिक संक्रमण दर 0.63 प्रतिशत दर्ज गयी और यह पिछले 33 दिनों से एक प्रतिशत से कम है. भारत में सक्रिय मामले (active cases in India) 86,415 है. वहीं, पिछले 24 घंटों में 7,886 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. महामारी की शुरुआती स्थिति (early state of pandemic) के बाद से अब तक स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 3,41,62,765 हो गई है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड-19 महामारी (Covid-19 pandemic in India) से अब तक 4,76,869 लोगों ने दम तोड़ा है.
केरल सरकार ने गुरुवार को एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में सामने आए मौत के 320 मामलों में से 36 मामले पिछले कुछ दिनों में सामने आए. वहीं, मौत के 284 मामलों को केन्द्र तथा उच्चतम न्यायालय के नए दिशानिर्देशों के आधार पर कोविड-19 से मौत के मामलों में जोड़ा गया है. इस महामारी से देश में अब तक कुल 4,76,869 मरीजों की मौत हो चुकी है. इनमें से 1,41,317 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 43,946 की केरल, 38,279 की कर्नाटक, 36,656 की तमिलाडु, 25,100 की दिल्ली, 22,915 की उत्तर प्रदेश और 19,645 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.
टीकाकरण अभियान (Vaccination Campaign) के तहत अब तक कुल 1,35,99,96,267 लोगों को कोविड रोधी टीके (Covid Vaccine) लगाए जा चुके हैं.
(पीटीआई-भाषा)