चंडीगढ़: नशा तस्करी के आरोप में हरियाणा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बता दें कि आरोपी कोकीन को आस्ट्रेलिया भेजने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. ये कोकीन 10 किलो की बताई जा रही है. जिसकी मार्केट में कीमत लगभग 100 करोड़ के आसपास की बताई जा रही है.
बता दें कि सेक्टर 31 थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. गुरुवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एक व्यक्ति कोरियर कंपनी पहुंच कर कुछ डिब्बों को ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए बुक करवाने लगा. उसने कहा कि डिब्बे में गिलास और ट्रे है. शक के आधार पर जब कोरियर कंपनी वालों ने डिब्बा खोलकर देखा तो लकड़ी की ट्रे के अंदर कोकीन मिली.
पोल खुलने पर आरोपी वहां से भागने की कोशिश करने लगा. जिसके बाद कंपनी के वर्करों ने उसे पकड़कर मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर सेक्टर 31 थाना प्रभारी नरेंद्र पटियाल टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने आरोपी को कोकीन सहित गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद: हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि आरोपी मूलरूप से चेन्नई का रहने वाला है. आरोपी सेक्टर 26 के एक भवन में रहता है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि आरोपी कोकीन कहां से लेकर आया था.