ETV Bharat / bharat

हरियाणा: 100 करोड़ की कोकीन को ऑस्ट्रेलिया भेजने की फिराक में था तस्कर, धरा गया - cocaine worth of rs 100 crore

पुलिस ने लकड़ी की ट्रे में कोकीन छिपाकर ऑस्ट्रेलिया भेजने वाले एक तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. दस किलो बरामद इस कोकीन की कीमत मार्केट में करीब 100 करोड़ के आसपास है.

Chandigarh drug smuggler arrested
हरियाणा पुलिस ने जब्त की 100 करोड़ की कोकीन
author img

By

Published : May 14, 2021, 2:22 AM IST

चंडीगढ़: नशा तस्करी के आरोप में हरियाणा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बता दें कि आरोपी कोकीन को आस्ट्रेलिया भेजने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. ये कोकीन 10 किलो की बताई जा रही है. जिसकी मार्केट में कीमत लगभग 100 करोड़ के आसपास की बताई जा रही है.

चंडीगढ़ में नशा तस्कर गिरफ्तार

बता दें कि सेक्टर 31 थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. गुरुवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एक व्यक्ति कोरियर कंपनी पहुंच कर कुछ डिब्बों को ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए बुक करवाने लगा. उसने कहा कि डिब्बे में गिलास और ट्रे है. शक के आधार पर जब कोरियर कंपनी वालों ने डिब्बा खोलकर देखा तो लकड़ी की ट्रे के अंदर कोकीन मिली.

चंडीगढ़ में नशा तस्कर गिरफ्तार

पोल खुलने पर आरोपी वहां से भागने की कोशिश करने लगा. जिसके बाद कंपनी के वर्करों ने उसे पकड़कर मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर सेक्टर 31 थाना प्रभारी नरेंद्र पटियाल टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने आरोपी को कोकीन सहित गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद: हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि आरोपी मूलरूप से चेन्नई का रहने वाला है. आरोपी सेक्टर 26 के एक भवन में रहता है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि आरोपी कोकीन कहां से लेकर आया था.

चंडीगढ़: नशा तस्करी के आरोप में हरियाणा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बता दें कि आरोपी कोकीन को आस्ट्रेलिया भेजने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. ये कोकीन 10 किलो की बताई जा रही है. जिसकी मार्केट में कीमत लगभग 100 करोड़ के आसपास की बताई जा रही है.

चंडीगढ़ में नशा तस्कर गिरफ्तार

बता दें कि सेक्टर 31 थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. गुरुवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एक व्यक्ति कोरियर कंपनी पहुंच कर कुछ डिब्बों को ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए बुक करवाने लगा. उसने कहा कि डिब्बे में गिलास और ट्रे है. शक के आधार पर जब कोरियर कंपनी वालों ने डिब्बा खोलकर देखा तो लकड़ी की ट्रे के अंदर कोकीन मिली.

चंडीगढ़ में नशा तस्कर गिरफ्तार

पोल खुलने पर आरोपी वहां से भागने की कोशिश करने लगा. जिसके बाद कंपनी के वर्करों ने उसे पकड़कर मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर सेक्टर 31 थाना प्रभारी नरेंद्र पटियाल टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने आरोपी को कोकीन सहित गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद: हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि आरोपी मूलरूप से चेन्नई का रहने वाला है. आरोपी सेक्टर 26 के एक भवन में रहता है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि आरोपी कोकीन कहां से लेकर आया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.