ETV Bharat / bharat

बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार और महाराष्ट्र में 12 अप्रैल को होंगे उपचुनाव

चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि चार राज्यों (पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार और महाराष्ट्र) में 12 अप्रैल को उपचुनाव कराए जाएंगे. आयोग ने यह भी कहा की सभी मतदान केंद्रों में ईवीएम और वीवीपैट का उपयोग किया जाएगा.

Bypolls in Maharashtra
महाराष्ट्र उपचुनाव
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 9:32 AM IST

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने शनिवार को घोषणा की है कि पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार और महाराष्ट्र(bypolls in four states) में 12 अप्रैल को उपचुनाव आयोजित किए जाएंगे. चुनाव आयोग ने कहा, 'आयोग ने पश्चिम बंगाल में आसनसोल (संसदीय निर्वाचन क्षेत्र) और बालीगंज, छत्तीसगढ़ में खैरागढ़, बिहार में बोचहां (एससी) और महाराष्ट्र के कोल्हापुर उत्तर में खाली सीटों के लिए उपचुनाव कराने का फैसला किया है.

'चुनाव आयोग के मुताबिक, राजपपत्र अधिसूचना जारी करने की तारीख 17 मार्च है एवं नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 24 मार्च है. दाखिल किए गए नामांकन की जांच 25 मार्च को होगी और 28 मार्च तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकेगी. वहीं मतदान 12 अप्रैल होगा और मतों की गिनती 16 अप्रैल को होगी. आयोग ने कहा, 'उपचुनाव वाले जिलों में आदर्श चुनाव आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएगी. इसके साथ ही आयोग ने यह भी कहा की सभी मतदान केंद्रों में ईवीएम और वीवीपैट का उपयोग किया जाएगा और ईवीएम और वीवीपैट को पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराई जाएगी. मतदाता की पात्रता साबित करने के लिए फोटो पहचान पत्र मुख्य दस्तावेज होगा.

यह भी पढ़ें-चिराग का दावा, बिहार में कभी भी गिर सकती है एनडीए सरकार

इसमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक/ पोस्ट ऑफिस द्वारा तस्वीर के साथ जारी पासबुक, एनपीआर, भारतीय पासपोर्ट, पेंशन के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, स्मार्ट कार्ड की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा, स्मार्ट कार्ड की फोटो के साथ दस्तावेज, केंद्र/ राज्य सरकार/ पीएसयू/ सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी सेवा पहचानपत्र, एमपीएस/ एमएलए/ एमएलसी एवं विकलांगता आईडी (UDID) कार्ड को आधिकारिक पहचानपत्र माना जाएगा.

(आईएएनएस)

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने शनिवार को घोषणा की है कि पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार और महाराष्ट्र(bypolls in four states) में 12 अप्रैल को उपचुनाव आयोजित किए जाएंगे. चुनाव आयोग ने कहा, 'आयोग ने पश्चिम बंगाल में आसनसोल (संसदीय निर्वाचन क्षेत्र) और बालीगंज, छत्तीसगढ़ में खैरागढ़, बिहार में बोचहां (एससी) और महाराष्ट्र के कोल्हापुर उत्तर में खाली सीटों के लिए उपचुनाव कराने का फैसला किया है.

'चुनाव आयोग के मुताबिक, राजपपत्र अधिसूचना जारी करने की तारीख 17 मार्च है एवं नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 24 मार्च है. दाखिल किए गए नामांकन की जांच 25 मार्च को होगी और 28 मार्च तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकेगी. वहीं मतदान 12 अप्रैल होगा और मतों की गिनती 16 अप्रैल को होगी. आयोग ने कहा, 'उपचुनाव वाले जिलों में आदर्श चुनाव आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएगी. इसके साथ ही आयोग ने यह भी कहा की सभी मतदान केंद्रों में ईवीएम और वीवीपैट का उपयोग किया जाएगा और ईवीएम और वीवीपैट को पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराई जाएगी. मतदाता की पात्रता साबित करने के लिए फोटो पहचान पत्र मुख्य दस्तावेज होगा.

यह भी पढ़ें-चिराग का दावा, बिहार में कभी भी गिर सकती है एनडीए सरकार

इसमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक/ पोस्ट ऑफिस द्वारा तस्वीर के साथ जारी पासबुक, एनपीआर, भारतीय पासपोर्ट, पेंशन के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, स्मार्ट कार्ड की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा, स्मार्ट कार्ड की फोटो के साथ दस्तावेज, केंद्र/ राज्य सरकार/ पीएसयू/ सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी सेवा पहचानपत्र, एमपीएस/ एमएलए/ एमएलसी एवं विकलांगता आईडी (UDID) कार्ड को आधिकारिक पहचानपत्र माना जाएगा.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.