ETV Bharat / bharat

सेक्स चेंज करने की चाहत रखने वाले लड़के ने की आत्महत्या - जेंडर रीअसाइनमेंट सर्जरी

असम के गुवाहाटी में एक युवक कथित तौर पर जेंडर रीअसाइनमेंट सर्जरी (gender reassignment surgery) के माध्यम से लिंग परिवर्तन करवाने के धन जमा न कर पाने के चलते आत्महत्या कर ली.

आत्महत्या
आत्महत्या
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 9:00 PM IST

गुवाहाटी : असम के गुवाहाटी में एक युवक कथित तौर पर जेंडर रीअसाइनमेंट सर्जरी (gender reassignment surgery) के माध्यम से अपने लिंग को बदलने के लिए धन जमा करने में विफलता रहा. इस कारण उसने बुधवार को अपने किराए के आवास में फांसी लगा ली.

स्थानीय लोगों ने बताया कि जावेद अशरफुल हक (Javed Ashraful Haque ) ने शहर के नूनमती थाना अंतर्गत नरेंगे हाउसिंग कॉलोनी (Narengi Housing Colony) में अपने किराए के कमरे में फांसी लगा ली.

बुधवार की सुबह कमरे का दरवाजा काफी देर तक बंद रहने पर पड़ोसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

उसके दोस्तों और रिश्तेदारों ने बताया कि जावेद ने जेंडर रीअसाइनमेंट सर्जरी की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी थी. उन्होंने हाल ही में अपना नाम बदलकर जविन आचार्य रख लिया था.

मृतक के रिश्तेदार ने हालांकि कहा कि उसके लिंग बदलने की इच्छा के लिए परिवार की ओर से कोई विरोध नहीं किया गया था. एक रिश्तेदार ने कहा, 'जावेद अशरफुल के माता-पिता ने हाल ही में मुझसे कहा था कि वे अपनी कुछ संपत्ति बेच देंगे, ताकि वह लिंग परिवर्तन सर्जरी के जरिए अपना लिंग बदल सके.'

पढ़ें - दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर दंपती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

उसके दोस्तों का मानना है कि अशरफुल को बहुत अधिक धन की आवश्यकता थी और वह यह धन जमा करने में असमर्थता था इस उसने आत्महत्या करने का रास्ता चुना.

फिलहाल पुलिस ने उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मौत के संबंध में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

गुवाहाटी : असम के गुवाहाटी में एक युवक कथित तौर पर जेंडर रीअसाइनमेंट सर्जरी (gender reassignment surgery) के माध्यम से अपने लिंग को बदलने के लिए धन जमा करने में विफलता रहा. इस कारण उसने बुधवार को अपने किराए के आवास में फांसी लगा ली.

स्थानीय लोगों ने बताया कि जावेद अशरफुल हक (Javed Ashraful Haque ) ने शहर के नूनमती थाना अंतर्गत नरेंगे हाउसिंग कॉलोनी (Narengi Housing Colony) में अपने किराए के कमरे में फांसी लगा ली.

बुधवार की सुबह कमरे का दरवाजा काफी देर तक बंद रहने पर पड़ोसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

उसके दोस्तों और रिश्तेदारों ने बताया कि जावेद ने जेंडर रीअसाइनमेंट सर्जरी की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी थी. उन्होंने हाल ही में अपना नाम बदलकर जविन आचार्य रख लिया था.

मृतक के रिश्तेदार ने हालांकि कहा कि उसके लिंग बदलने की इच्छा के लिए परिवार की ओर से कोई विरोध नहीं किया गया था. एक रिश्तेदार ने कहा, 'जावेद अशरफुल के माता-पिता ने हाल ही में मुझसे कहा था कि वे अपनी कुछ संपत्ति बेच देंगे, ताकि वह लिंग परिवर्तन सर्जरी के जरिए अपना लिंग बदल सके.'

पढ़ें - दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर दंपती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

उसके दोस्तों का मानना है कि अशरफुल को बहुत अधिक धन की आवश्यकता थी और वह यह धन जमा करने में असमर्थता था इस उसने आत्महत्या करने का रास्ता चुना.

फिलहाल पुलिस ने उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मौत के संबंध में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.