ETV Bharat / bharat

धनतेरस पर बन रहे हैं खास योग, जानिए खरीददारी का शुभ मुहूर्त - इस बार धनतेरस पर है खास योग

देश भर में आज धनतेरस मनाया जाएगा. धनतेरस पर खरीददारी के लिए खास योग बन रहा है. देश भर में हर बार की तरह इस बार भी धनतेरस से एक दिन पहले बाजार सज चुके हैं और हर जगह चहल पहल देखने को मिलने लगी है. जानें क्यों खास है इस बार का योग...

प्रतीकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 11:16 AM IST

Updated : Oct 25, 2019, 11:35 AM IST

भोपाल : हर साल दीपावली के त्योहार से पहले आने वाला त्योहार धनतेरस है, जिसका इंतजार हर किसी को होता है. लोगों को जहां इस दिन खास योग में कुछ न कुछ सामान खरीदने का इंतजार रहता है तो व्यपारियों को भी इस दिन का खास इंतजार रहता है. क्योंकि, इस दिन उनकी बिक्री भी बहुत होती है व्यापार में उन्हें काफी फायदा होता है.

धनतेरस से एक दिन पहले बाजार सज चुके थे, बाजार में एक अलग ही रौनक दिख रही है, हर दुकानदार धनतेरस के लिए पहले से ही तैयारी कर चुका है और लोग धनतेरस में कुछ न कुछ खरीदने का प्लान कर चुके हैं, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि धनतेरस के दिन कुछ न कुछ जरूर खरीदना बहुत शुभ होता है.

धनतेरस पर शुभ योग
पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि इस बार के धनतेरस में सामान खरीदने का जो शुभ योग है वो सुबह नौ बजे से एक बजे तक, इसके बाद दिन में तीन बजे से रात नौ बजे तक है. ज्योतिषाचार्य के मुताबिक इन शुभ समय में कोई भी समान धनतेरस के दिन खरीदने पर शुभ योग है, जिसका फायदा लोगों को मिलेगा.

धनतेरस के शुभ अवसर पर शहडोल में सजी दुकानें

पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि इस शुभ समय के बीच कोई भी समान खरीदना शुभ होता है और कुबेर की ऐसी कृपा होती है और स्थाई रहती है साथी और समान खरीदने का मन भी होता है. इस बार का धनतेरस शुक्रवार के दिन पड़ रहा है और पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में है. इस योग में सोना, चांदी और वाहनों की खरीद के लिए विशेष योग है. अन्य धातु की वस्तुएं भी खरीद सकतें हैं.

बीते साल की अपेक्षा इस बार अच्छा योग
पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार के धनतेरस पर ज्यादा अच्छा योग है. इस साल सोना, बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक सामान की सबसे ज्यादा खरीददारी होने की संभावना है.

पढ़ें : दीवाली के पहले किसानों को सरकार का तोहफा, बढ़ाया रबी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य

धनतेरस के दिन को इसलिए माना जाता है खास
पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि धनतेरस के दिन कुबेर देवता की पूजा होती है, लक्ष्मी धन देती है और कुबेर धन को संचित करते हैं, इसलिए धनतेरस के दिन कोई भी सामान खरीदना जैसे सोना, चांदी, गाड़ी, इलेक्ट्रॉनिक सामान, कोई धातु, बर्तन आदि इन सभी सामानों को खरीदना शुभ माना जाता है.

भोपाल : हर साल दीपावली के त्योहार से पहले आने वाला त्योहार धनतेरस है, जिसका इंतजार हर किसी को होता है. लोगों को जहां इस दिन खास योग में कुछ न कुछ सामान खरीदने का इंतजार रहता है तो व्यपारियों को भी इस दिन का खास इंतजार रहता है. क्योंकि, इस दिन उनकी बिक्री भी बहुत होती है व्यापार में उन्हें काफी फायदा होता है.

धनतेरस से एक दिन पहले बाजार सज चुके थे, बाजार में एक अलग ही रौनक दिख रही है, हर दुकानदार धनतेरस के लिए पहले से ही तैयारी कर चुका है और लोग धनतेरस में कुछ न कुछ खरीदने का प्लान कर चुके हैं, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि धनतेरस के दिन कुछ न कुछ जरूर खरीदना बहुत शुभ होता है.

धनतेरस पर शुभ योग
पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि इस बार के धनतेरस में सामान खरीदने का जो शुभ योग है वो सुबह नौ बजे से एक बजे तक, इसके बाद दिन में तीन बजे से रात नौ बजे तक है. ज्योतिषाचार्य के मुताबिक इन शुभ समय में कोई भी समान धनतेरस के दिन खरीदने पर शुभ योग है, जिसका फायदा लोगों को मिलेगा.

धनतेरस के शुभ अवसर पर शहडोल में सजी दुकानें

पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि इस शुभ समय के बीच कोई भी समान खरीदना शुभ होता है और कुबेर की ऐसी कृपा होती है और स्थाई रहती है साथी और समान खरीदने का मन भी होता है. इस बार का धनतेरस शुक्रवार के दिन पड़ रहा है और पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में है. इस योग में सोना, चांदी और वाहनों की खरीद के लिए विशेष योग है. अन्य धातु की वस्तुएं भी खरीद सकतें हैं.

बीते साल की अपेक्षा इस बार अच्छा योग
पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार के धनतेरस पर ज्यादा अच्छा योग है. इस साल सोना, बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक सामान की सबसे ज्यादा खरीददारी होने की संभावना है.

पढ़ें : दीवाली के पहले किसानों को सरकार का तोहफा, बढ़ाया रबी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य

धनतेरस के दिन को इसलिए माना जाता है खास
पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि धनतेरस के दिन कुबेर देवता की पूजा होती है, लक्ष्मी धन देती है और कुबेर धन को संचित करते हैं, इसलिए धनतेरस के दिन कोई भी सामान खरीदना जैसे सोना, चांदी, गाड़ी, इलेक्ट्रॉनिक सामान, कोई धातु, बर्तन आदि इन सभी सामानों को खरीदना शुभ माना जाता है.

Intro:Note_ वर्जन पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री जी का है।

इस बार के धनतेरस में बन रहे हैं खास योग, जानिए कितने से कितने बजे तक है शुभ योग

शहडोल- दीपावली का त्योहार दीपों का त्योहार माना जाता है और इस त्योहार को पूरे देश में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है लेकिन हर साल दीपावली के त्योहार से पहले धनतेरस आता है जिसका इंतज़ार हर किसी को होता है लोगों को जहां इस दिन खास योग में जहां कुछ न कुछ सामान खरीदने का इंतज़ार रहता है तो व्यपारियों को भी इस दिन का खास इंतज़ार रहता है क्योंकि इस दिन उनकी बिक्री भी बहुत होती है व्यापार में उन्हें काफी फायदा होता है।
शहडोल जिले में हर बार की तरह इस बार भी धनतेरस से एक दिन पहले बाजार सज चुके हैं और हर जगह चहल पहल देखने को मिलने लगी है। पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि इस बार के धनतेरस में खास योग बन रहा है।


Body:धनतेरस से एक दिन पहले बाजार सज चुके हैं, बाजार में एक अलग ही रौनक दिख रही है, हर दुकानदार धनतेरस के लिए पहले से ही तैयरी कर चुका है और लोग धनतेरस में कुछ न कुछ खरीदने का प्लान कर चुके हैं, क्योंकी ऐसा माना जाता है कि धनतेरस के दिन कुछ न कुछ जरूर खरीदना चाहिए बहुत शुभ होता है।

धनतेरस में शुभ योग

पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि इस बार के धनतेरस में सामान खरीदने का जो शुभ योग है वो है सुबह 9 बजे से 1 बजे तक, इसके बाद दिन में 3 बजे से रात 9 बजे तक है। शास्त्री जी के मुताबिक इन शुभ समय में कोई भी समान धनतेरस के दिन खरीदने पर शुभ योग है। ज़िसका फायदा लोगों को मिलेगा।

पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि इस शुभ समय के बीच कोई भी समान खरीदें शुभ होता है, और कुबेर की ऐसी कृपा होती है कि वो स्थाई रहता है और आगे और समान खरीदने इच्छा होती है।

पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि इस बार का धनतेरस शुक्रवार के दिन पड़ रहा है और पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में है मतलब सोना और गाड़ी टू व्हीलर या फोर व्हीलर में विशेष योग है वैसे सोना विशेष है।

इसके अलावा बर्तन धातु से संबंधित है, पीतल के हो या फिर फूल या स्टील का इन सामानों में भी शुभ योग है इन्हें भी खरीद सकते हैं। शुभ रहेगा।

पिछले साल की अपेक्षा इस साल अच्छा योग

पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार के धनतेरस में ज्यादा अच्छा योग है इस साल सोना, बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक सामान की सबसे ज्यादा खरीदी होगी।




Conclusion:धनतेरस के दिन को इसलिए माना जाता है खास

पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि धनतेरस के दिन कुबेर देवता की पूजा होती है, लक्ष्मी धन देती है और कुबेर धन को संचित करते हैं, इसलिए धनतेरस के दिन कोई भी सामान खरीदना जैसे सोना, चांदी, गाड़ी, इलेक्ट्रॉनिक सामान, कोई धातु है बर्तन है इन सभी सामानों को खरीदना शुभ माना जाता है।
Last Updated : Oct 25, 2019, 11:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.