ETV Bharat / bharat

राहुल के 'रेप इन इंडिया' बयान पर लोकसभा में जोरदार हंगामा - राहुल की रेप इन इंडिया टिप्पणी

राहुल गांधी के बयान पर लोकसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने भी राहुल गांधी पर हमला बोला और उनसे माफी मांगने की मांग की. हालांकि राहुल ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है. जानें पूरा विवरण...

rape in india remark of rahul gandhi
राहुल के बयान पर संसद में हंगामा
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 11:46 AM IST

Updated : Dec 13, 2019, 3:02 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध पर एक बयान दिया था. इस संदर्भ में उन्होंने 'रेप इन इंडिया' शब्द का प्रयोग किया था. आज उनके इस बयान को लेकर संसद में जमकर बवाल मचा. हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई. बाद में लगातार हंगामे के कारण लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई.

दूसरी ओर राहुल गांधी ने अपने बयान पर माफी मांगने से इनकार कर दिया है. उन्होंने दावा किया है कि उनके पास एक क्लिप है, जिसमें मोदी दिल्ली को 'रेप कैपिटल' बुला रहे हैं. उनके अनुसार पूर्वोत्तर से ध्यान हटाने के लिए भाजपा द्वारा यह मुद्दा बनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : 'कभी माफी नहीं मांगने वाला' : 'रेप इन इंडिया' टिप्पणी पर राहुल गांधी

इससे पहले लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के बयान पर कहा, मैं तो आहत हुआ हूं, पूरा देश आहत हुआ है. उन्होंने सवाल किया कि क्या ऐसे लोग सदन में आ सकते हैं जो ऐसे शब्दों के इस्तेमाल करते हैं? सिंह ने कहा कि राहुल को पूरे सदन ही नहीं पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.

राहुल के बयान पर राजनाथ सिंह की प्रतिक्रिया

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी की 'भारत में बलात्कार' टिप्पणी पर कहा, यह इतिहास में पहली बार है कि कोई नेता स्पष्ट रूप से यह कह रहा है कि भारतीय महिलाओं का बलात्कार किया जाना चाहिए. क्या यह राहुल गांधी का देश के लोगों के लिए यह संदेश है?

राहुल के बयान पर संसद में हंगामा

डीएमके सांसद कनिमोझी, राहुल गांधी की टिप्पणी पर कहा, पीएम ने कहा 'मेक इन इंडिया', जिसका हम सम्मान करते हैं, लेकिन देश में क्या हो रहा है?राहुल गांधी का यही कहना है. दुर्भाग्य से मेक इन इंडिया नहीं हो रहा है और देश में महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है. यह एक चिंता का विषय है.

बता दें कि झारखंड के गोड्डा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि, ​​नरेंद्र मोदी ने कहा था 'मेक इन इंडिया' लेकिन आजकल आप जहां कहीं भी दिखते हैं, वह 'रेप इन इंडिया' है. उत्तर प्रदेश में नरेंद्र मोदी के विधायक ने एक महिला के साथ बलात्कार किया, फिर उसकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई लेकिन नरेंद्र मोदी ने एक शब्द भी नहीं कहा.

झारखंड की चुनावी रैली में राहुल गांधी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध पर एक बयान दिया था. इस संदर्भ में उन्होंने 'रेप इन इंडिया' शब्द का प्रयोग किया था. आज उनके इस बयान को लेकर संसद में जमकर बवाल मचा. हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई. बाद में लगातार हंगामे के कारण लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई.

दूसरी ओर राहुल गांधी ने अपने बयान पर माफी मांगने से इनकार कर दिया है. उन्होंने दावा किया है कि उनके पास एक क्लिप है, जिसमें मोदी दिल्ली को 'रेप कैपिटल' बुला रहे हैं. उनके अनुसार पूर्वोत्तर से ध्यान हटाने के लिए भाजपा द्वारा यह मुद्दा बनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : 'कभी माफी नहीं मांगने वाला' : 'रेप इन इंडिया' टिप्पणी पर राहुल गांधी

इससे पहले लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के बयान पर कहा, मैं तो आहत हुआ हूं, पूरा देश आहत हुआ है. उन्होंने सवाल किया कि क्या ऐसे लोग सदन में आ सकते हैं जो ऐसे शब्दों के इस्तेमाल करते हैं? सिंह ने कहा कि राहुल को पूरे सदन ही नहीं पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.

राहुल के बयान पर राजनाथ सिंह की प्रतिक्रिया

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी की 'भारत में बलात्कार' टिप्पणी पर कहा, यह इतिहास में पहली बार है कि कोई नेता स्पष्ट रूप से यह कह रहा है कि भारतीय महिलाओं का बलात्कार किया जाना चाहिए. क्या यह राहुल गांधी का देश के लोगों के लिए यह संदेश है?

राहुल के बयान पर संसद में हंगामा

डीएमके सांसद कनिमोझी, राहुल गांधी की टिप्पणी पर कहा, पीएम ने कहा 'मेक इन इंडिया', जिसका हम सम्मान करते हैं, लेकिन देश में क्या हो रहा है?राहुल गांधी का यही कहना है. दुर्भाग्य से मेक इन इंडिया नहीं हो रहा है और देश में महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है. यह एक चिंता का विषय है.

बता दें कि झारखंड के गोड्डा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि, ​​नरेंद्र मोदी ने कहा था 'मेक इन इंडिया' लेकिन आजकल आप जहां कहीं भी दिखते हैं, वह 'रेप इन इंडिया' है. उत्तर प्रदेश में नरेंद्र मोदी के विधायक ने एक महिला के साथ बलात्कार किया, फिर उसकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई लेकिन नरेंद्र मोदी ने एक शब्द भी नहीं कहा.

झारखंड की चुनावी रैली में राहुल गांधी (फाइल फोटो)
Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Dec 13, 2019, 3:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.