श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के प्रमुख सचिव रोहित कंसल ने बताया है कि रिक्तियों को भरने के लिए एक सरल और प्रशस्त प्रक्रिया को मंजूरी दी है. उन्होंने बताया कि पहले चरण में 10,000 से अधिक रिक्तियों की पहचान की गई है.
उन्होंने कहा कि रिक्त पद जितना जल्दी हो सकेगा उतनी जल्द भर दिए जाएंगे. इसके अलावा सबसे अहम बात यह कि आवेदन करते समय किसी भी दस्तावेज को जमा करने की आवश्यकता नहीं है.
उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया के लिए लिखित टेस्ट देना होगा. भर्ती के लिए कोई इंटरव्यू नहीं होगा. हालांकि अधिकारहीन वर्ग के लोगों को पांच अंक अतिरिक्त दिए जाएंगे.
इसके अलावा उन लोगों को भी पांच अंक दिए जाएंगे, जिनके परिवार के सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं है.
पढ़ें - कोरोना संकट को लेकर जानकारी दे रही है केंद्र सरकार, 24 घंटे में 3,267 मरीज हुए स्वस्थ
डेली रेटर वर्कर वर्ग के उम्मीदवारों को भी पांच अंक अतिरिक्त दिए जाएंगे साथ ही उन्हें आयु सीमा में भी पांच वर्ष की छूट दी जाएगी.