अहमदाबाद : प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने केवड़िया में जंगल सफारी का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री ने अक्टूबर 2017 में सरदार पटेल की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा राष्ट्र के प्रति समर्पित की थी. इसके बाद उन्होंने केवडिया के एकीकृत विकास के लिए विभिन्न थीम परियोजना बनाई थी. इस परियोजना के तहत केवडिया को विश्व स्तर के पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्रयास है.
मोदी ने, सरदार पटेल जूलॉजिकल पार्क 'जंगल सफारी' का उद्घाटन किया, जो भारत के 'लौह पुरुष' की 182 मीटर लंबी प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के पास स्थित है.
जंगल सफारी 375 एकड़ में फैला हुआ है. जंगल सफारी में पर्यटक देश और विदेश से कुल 1100 से पक्षियों और 100 पर जातियों के जानवरों को देखने का लुत्फ उठा सकते हैं. जंगल सफारी परियोजना में एक पेंटिंग जोन शामिल है. पेंटिंग में मकाउ, कोकेटोस, फारसी, बिल्लियां खरगोश, गिनिया सुअर, युवा घोड़े, छोटी भेड़, बकरियां टर्की और गूज जैसे पक्षी और जानवर शामिल हैं.
पढ़ें :- तिरंगे के रंग में दिखा सरदार सरोवर बांध, पीएम ने किया डैम लाइटिंग का उद्घाटन
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी हथकरघा और हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए एकता मॉल, दुनिया का पहला प्रौद्योगिक आधारित बाल पोषण पार्क देश का पहला यूनिटी गलेश गार्डन और एक कैक्टस गार्डन, बोटिंग नेविगेशन चैनल, न्यू गोरा ब्रिज, गरुड़ेश्वर वियर ,एकता नर्सरी खलवानी इको टूरिज्म, सरकारी बस्ती, बस टर्मिनल और होम स्टेट प्रोजेक्ट सहित तीन अन्य परियोजनाओं का अनावरण करेंगे.