ETV Bharat / bharat

पाक ने फिर किया युद्धविराम का उल्लंघन, LoC पर पुंछ में मोर्टार से की गोलाबारी - गोलीबारी

भारतीय सेना ने रविवार को बड़ी जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में आतंकियों के चार लॉन्च पैड तबाह कर दिए थे. लेकिन पाकिस्तान ने सोमवार को फिर युद्धविराम का उल्लंघन किया और पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से सटे दो सेक्टरों में मोर्टार से गोलाबारी की. यह गोलाबारी पुंछ के रिहायशी इलाकों में की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

सांकेतिक चित्र
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 11:06 PM IST

जम्मू : पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को फिर युद्धविराम का उल्लंघन किया और पुंछ जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) से लगे दो सेक्टरों के रिहायशी इलाकों में मोर्टार से धुआंधार गोलाबारी की है. भारतीय सेना के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

पाकिस्तानी सेना की यह गोलाबारी भारतीय सेना की कार्रवाई के ठीक एक दिन बाद हुई है.

बता दें कि पाकिस्तान के अकारण गोलीबारी के बाद भारतीय सेना ने एक बड़े जवाबी हमले में रविवार को पाकिस्तान के चार लॉन्च पैड तबाह कर दिये. इस दौरान पाकिस्तानी सेना के 6 से 10 सैनिक और उतने ही आतंकवादी मारे गये थे.

पढ़ें - सिख संगत की भावनाओं का अपमान कर रहा पाकिस्तान : हरसिमरत

सेना के एक अधिकारी ने कहा, 'आज दोपहर करीब 3.45 बजे, पाकिस्तान सेना ने पुंछ जिले के कस्बा और किरनी सेक्टरों में मोर्टार के साथ छोटे हथियारों से गोलाबारी की और युद्धविराम का उल्लंघन किया. भारतीय सेना समुचित जवाबी कार्रवाई कर रही है.'

गौरतलब है कि शनिवार को पाकिस्तान की सेना ने आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ में सहायता के लिए जम्मू और कश्मीर के तंगधार सेक्टर में गोलीबारी का सहारा लिया था, जिसमें भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गये थे और एक नागरिक की मौत हो गई थी. हमले में तीन अन्य लोग भी घायल हो गये थे.

जम्मू : पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को फिर युद्धविराम का उल्लंघन किया और पुंछ जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) से लगे दो सेक्टरों के रिहायशी इलाकों में मोर्टार से धुआंधार गोलाबारी की है. भारतीय सेना के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

पाकिस्तानी सेना की यह गोलाबारी भारतीय सेना की कार्रवाई के ठीक एक दिन बाद हुई है.

बता दें कि पाकिस्तान के अकारण गोलीबारी के बाद भारतीय सेना ने एक बड़े जवाबी हमले में रविवार को पाकिस्तान के चार लॉन्च पैड तबाह कर दिये. इस दौरान पाकिस्तानी सेना के 6 से 10 सैनिक और उतने ही आतंकवादी मारे गये थे.

पढ़ें - सिख संगत की भावनाओं का अपमान कर रहा पाकिस्तान : हरसिमरत

सेना के एक अधिकारी ने कहा, 'आज दोपहर करीब 3.45 बजे, पाकिस्तान सेना ने पुंछ जिले के कस्बा और किरनी सेक्टरों में मोर्टार के साथ छोटे हथियारों से गोलाबारी की और युद्धविराम का उल्लंघन किया. भारतीय सेना समुचित जवाबी कार्रवाई कर रही है.'

गौरतलब है कि शनिवार को पाकिस्तान की सेना ने आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ में सहायता के लिए जम्मू और कश्मीर के तंगधार सेक्टर में गोलीबारी का सहारा लिया था, जिसमें भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गये थे और एक नागरिक की मौत हो गई थी. हमले में तीन अन्य लोग भी घायल हो गये थे.

ZCZC
PRI GEN NAT
.JAMMU DEL42
JK-SHELLING
Pakistan shells two sectors along LoC in Poonch
         Jammu, Oct 21 (PTI) Pakistani troops resorted to heavy mortar shelling on civilian areas and forward posts in two sector along the Line of Control in Poonch district of Jammu and Kashmir on Monday, an Army official said.
         This came a day after the Indian Army in a major counter-offensive after Pakistan's unprovoked firing carried out heavy artillery strikes targeting four terror launch pads and several Pakistani military positions in Neelam Valley in Palistan oK, killing six to 10 of their soldiers and as many terrorists.
         "Today, at about 3.45 pm, Pakistan Army initiated unprovoked ceasefire violation by firing of small arms and shelling with mortars in Qasba and Kirni sectors of Poonch district," the Army official said.
         He said the Indian Army is retaliating befittingly.
         On Saturday, Pakistan military had resorted to firing in Tangadhar sector of Jammu and Kashmir along the Line of Control to assist infiltration by terrorists, killing two Indian Army personnel and a civilian. Three others were also injured in the attack. PTI AB
NSD
NSD
10211803
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.