इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा कथित तौर पर संघर्ष विराम उल्लंघन करने का विरोध दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को समन किया.
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि भारतीय सुरक्षा बलों ने 29 अक्टूबर को नेजापीर और रखचिकरी सेक्टर में बिना उकसावे के अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें से 22 वर्षीय युवती रूखसाना और 36 वर्षीय मोहम्मद आजम घायल हो गए.
विदेश कार्यालय ने आरोप लगाया कि भारतीय सुरक्षा बल एलओसी और अस्थायी सीमा पर लगातार छोटे हथियारों, भारी मोर्टार के गोलों और स्वचालित हथियारों से नागरिक इलाकों को निशाना बना रहे हैं.
पाकिस्तान ने भारत से कहा कि वह 2003 में संघर्षविराम पर बनी सहमति का सम्मान करे, जानबूझकर संघर्ष विराम उल्लंघन की इस घटना और अन्य घटनाओं की जांच करे और एलओसी एवं अस्थायी सीमा पर शांति कायम करे.