ETV Bharat / bharat

विपक्ष के निशाने पर राज्य सभा के उप सभापति, अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी - कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सुविधा) विधेयक-2020

कांग्रेस के राज्य सभा सांसद अहमद पटेल ने कहा कि विपक्षी दलों ने राज्य सभा के उप सभापति हरिवंश के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आने का फैसला किया है.

Harivansh
हरिवंश
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 4:09 PM IST

Updated : Sep 20, 2020, 11:01 PM IST

नई दिल्ली : किसानों से जुड़े बिलों पर हंगामा बढ़ता जा रहा है. राज्य सभा में मर्यादा लांघने का आरोप सत्तापक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर लगा रहे हैं. कांग्रेस समेत विपक्षी दल कृषि संबंधी दो विधेयकों की मंजूरी को लोकतंत्र की हत्या बता रहे हैं और उप सभापति को खलनायक साबित करने में लगे हैं. दबाव बनाने के लिए उप सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले हैं. स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने तो एक कदम आगे बढ़कर उप सभापति हरिवंश को इस्तीफा देने की सलाह तक दे डाली है. सत्तापक्ष ने विपक्षी सांसदों के व्यवहार को आपत्तिजनक बताया है. हंगामे को लेकर राज्य सभा के सभापति वेंकैया नायडू कार्रवाई भी कर सकते हैं.

लोकतांत्रिक परंपराओं और प्रक्रियाओं को नुकसान पहुंचाया : अहमद पटेल

राज्य सभा में कृषि बिलों के पारित होने से नाराज कांग्रेस के राज्य सभा सांसद अहमद पटेल ने कहा कि राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश को लोकतांत्रिक परंपराओं की रक्षा करनी चाहिए, लेकिन इसके बजाय उनके रवैये ने आज लोकतांत्रिक परंपराओं और प्रक्रियाओं को नुकसान पहुंचाया. इसलिए हमने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया गया है.

योगेंद्र यादव ने इस्तीफा देने की सलाह दे डाली

स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने वीडियो जारी कर उप सभापति हरिवंश को जमकर कोसा और फिर उन्हें इस्तीफा देने की भी सलाह दे डाली. योगेंद्र यादव ने बेहद नाटकीय वीडियो जारी कर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए.

यह है मामला

संसद ने रविवार को कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सुविधा) विधेयक-2020 और कृषक (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक-2020 को मंजूरी दे दी. राज्य सभा में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों के भारी हंगामे के बीच कृषि संबंधी इन दो विधेयकों को आज मंजूरी दी गई. लोक सभा में ये विधेयक पहले ही पारित हो चुके हैं.

कार्रवाई कर सकते हैं वेंकैया नायडू

किसानों से जुड़े बिलों को लेकर राज्य सभा में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान नारेबाजी करते हुए विपक्षी सांसद वेल तक पहुंच गए. कोविड-19 के खतरे को भुलाते हुए धक्‍का-मुक्‍की भी हुई. हंगामा इतना ज्‍यादा हुआ कि मार्शल को हस्‍तक्षेप करना पड़ा. विपक्षी सदस्‍यों ने विधेयक के टुकड़े हवा में उछाल दिए. यहां तक कि उप सभापति के सामने लगा माइक भी तोड़ दिया गया. इस हंगामे को लेकर अब राज्य सभा के सभापति वेंकैया नायडू कार्रवाई कर सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक, इस हंगामे को लेकर राज्य सभा के सभापति बहुत चिंतित हैं और संभावना है कि हंगामा करने वाले और कागजों को फाड़ने वाले सांसदों के खिलाफ कार्रवाई हो. विपक्षी सांसदों ने जिस तरह से विरोध किया और राज्य सभा की कार्यवाही को रोकने की कोशिश की, उस तरीके से बीजेपी भी नाखुश है.

आज का दिन ऐतिहासिक : नरेन्द्र तोमर
कृषि बिल पास होने के बाद किसानों के अलग-अलग समूहों ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की. इस दौरान तोमर ने कहा कि राज्य सभा में आज 2 कृषि सुधार बिल पारित किए गए. अब तक किसानों को मंडियों में अपनी उपज को अनुचित कीमतों पर बेचने के लिए मजबूर होना पड़ता था. अब वे किसी को भी अपने दामों पर अपनी उपज बेच सकते हैं. साथ ही तोमर ने यह भी कहा कि एमएसपी की व्यवस्था बनी रहेगी. उन्होंने इस दिन को ऐतिहासिक करार दिया.

नई दिल्ली : किसानों से जुड़े बिलों पर हंगामा बढ़ता जा रहा है. राज्य सभा में मर्यादा लांघने का आरोप सत्तापक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर लगा रहे हैं. कांग्रेस समेत विपक्षी दल कृषि संबंधी दो विधेयकों की मंजूरी को लोकतंत्र की हत्या बता रहे हैं और उप सभापति को खलनायक साबित करने में लगे हैं. दबाव बनाने के लिए उप सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले हैं. स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने तो एक कदम आगे बढ़कर उप सभापति हरिवंश को इस्तीफा देने की सलाह तक दे डाली है. सत्तापक्ष ने विपक्षी सांसदों के व्यवहार को आपत्तिजनक बताया है. हंगामे को लेकर राज्य सभा के सभापति वेंकैया नायडू कार्रवाई भी कर सकते हैं.

लोकतांत्रिक परंपराओं और प्रक्रियाओं को नुकसान पहुंचाया : अहमद पटेल

राज्य सभा में कृषि बिलों के पारित होने से नाराज कांग्रेस के राज्य सभा सांसद अहमद पटेल ने कहा कि राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश को लोकतांत्रिक परंपराओं की रक्षा करनी चाहिए, लेकिन इसके बजाय उनके रवैये ने आज लोकतांत्रिक परंपराओं और प्रक्रियाओं को नुकसान पहुंचाया. इसलिए हमने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया गया है.

योगेंद्र यादव ने इस्तीफा देने की सलाह दे डाली

स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने वीडियो जारी कर उप सभापति हरिवंश को जमकर कोसा और फिर उन्हें इस्तीफा देने की भी सलाह दे डाली. योगेंद्र यादव ने बेहद नाटकीय वीडियो जारी कर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए.

यह है मामला

संसद ने रविवार को कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सुविधा) विधेयक-2020 और कृषक (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक-2020 को मंजूरी दे दी. राज्य सभा में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों के भारी हंगामे के बीच कृषि संबंधी इन दो विधेयकों को आज मंजूरी दी गई. लोक सभा में ये विधेयक पहले ही पारित हो चुके हैं.

कार्रवाई कर सकते हैं वेंकैया नायडू

किसानों से जुड़े बिलों को लेकर राज्य सभा में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान नारेबाजी करते हुए विपक्षी सांसद वेल तक पहुंच गए. कोविड-19 के खतरे को भुलाते हुए धक्‍का-मुक्‍की भी हुई. हंगामा इतना ज्‍यादा हुआ कि मार्शल को हस्‍तक्षेप करना पड़ा. विपक्षी सदस्‍यों ने विधेयक के टुकड़े हवा में उछाल दिए. यहां तक कि उप सभापति के सामने लगा माइक भी तोड़ दिया गया. इस हंगामे को लेकर अब राज्य सभा के सभापति वेंकैया नायडू कार्रवाई कर सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक, इस हंगामे को लेकर राज्य सभा के सभापति बहुत चिंतित हैं और संभावना है कि हंगामा करने वाले और कागजों को फाड़ने वाले सांसदों के खिलाफ कार्रवाई हो. विपक्षी सांसदों ने जिस तरह से विरोध किया और राज्य सभा की कार्यवाही को रोकने की कोशिश की, उस तरीके से बीजेपी भी नाखुश है.

आज का दिन ऐतिहासिक : नरेन्द्र तोमर
कृषि बिल पास होने के बाद किसानों के अलग-अलग समूहों ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की. इस दौरान तोमर ने कहा कि राज्य सभा में आज 2 कृषि सुधार बिल पारित किए गए. अब तक किसानों को मंडियों में अपनी उपज को अनुचित कीमतों पर बेचने के लिए मजबूर होना पड़ता था. अब वे किसी को भी अपने दामों पर अपनी उपज बेच सकते हैं. साथ ही तोमर ने यह भी कहा कि एमएसपी की व्यवस्था बनी रहेगी. उन्होंने इस दिन को ऐतिहासिक करार दिया.

Last Updated : Sep 20, 2020, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.