नई दिल्ली : इंडिगो एयरलाइन ने कथित तौर पर खराब व्यवहार को लेकर नौ मीडिया कर्मियों को 15 दिनों के लिए उड़ान भरने से प्रतिबंधित कर दिया है. इन मीडिया कर्मियों पर नौ सितंबर को चंडीगढ़-मुंबई उड़ान (6E-264) में खराब व्यवहार करने का आरोप है. इसी फ्लाइट में अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ कई पत्रकार सवार थे.
इंडिगो के एक अधिकारी के अनुसार, पत्रकारों को 15-30 अक्टूबर के बीच एयरलाइन के साथ उड़ान भरने से रोक दिया गया है. एयरलाइन की एक आंतरिक समिति द्वारा पाया गया कि मीडिया कर्मियों ने खराब व्यवहार किया था.
11 सितंबर को, विमानन नियामक डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने इंडिगो के सीईओ को सख्त लहजे में पत्र लिखा था और उन सभी मीडिया कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था, जिन्होंने कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया था.
कंगना की फ्लाइट में अराजकता के बाद, डीजीसीए ने सभी घरेलू एयरलाइंस को चेतावनी दी थी कि यदि इसके बाद कोई उल्लंघन पाया जाता है तो दो सप्ताह के लिए फ्लाइट को निलंबित कर दिया जाएगा.
डीजीसीए ने कहा था कि इस घटना के साथ कई उल्लंघन हुए हैं, जैसे- उड़ान के दौरान फोटोग्राफी (विमान नियम 13 का उल्लंघन), कोविड -19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन और विमान में अनियंत्रित व्यवहार. यह सभी उल्लंघन कार्रवाई के दायरे में आते हैं.
डीजीसीए ने कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि अब से किसी भी यात्री विमान पर कोई भी उल्लंघन (फोटोग्राफी) होने पर - उस विशेष मार्ग के लिए उड़ान की अनुसूची अगले दिन (घटना के) से दो सप्ताह की अवधि के लिए निलंबित कर दी जाएगी.
डीजीसीए के नियमों के अनुसार, एक एयरलाइन आंतरिक जांच के बाद एक निश्चित अवधि के लिए अपनी नो-फ्लाई लिस्ट पर उदंड यात्री रख सकती है.