नई दिल्ली : केंद्रीय खाद्य संस्करण मंत्रालय आज से एक नई योजना की शुरूआत करने जा रहा है. इस योजना को 'सपनों की उड़ान' नाम दिया गया है, जिससे नए बाजारों के साथ-साथ नवीनतम किफायती ऋण के आकलन में मदद मिलेगी.
बता दें, सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों को औपचारिक रूप देने के लिए मंत्रालय की ओर से यह कदम उठाया जा रहा है.
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल और राज्यमंत्री रामेश्वर तेली आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत 'सपनों की उड़ान' योजना का शुभारंभ करेंगे.
इसके अलावा माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज (एफएमई) के लिए एक नई योजना शुरू करने के साथ ही ऑनलाइन कौशल कार्यक्रम भी लॉन्च किया जाएगा.