ETV Bharat / bharat

ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक स्कूटी : 4 घंटे चार्ज करने पर 100 किलोमीटर तक का सफर

author img

By

Published : Feb 11, 2020, 9:52 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 11:05 PM IST

ग्रेटर नोएडा में लगे ऑटो एक्सपो में ईवी कंपनी के दो नए प्रोडक्ट आज लॉन्च किए गए. जून में इलेक्ट्रिक स्कूटी और बाइक लॉन्च की जाएगी.

ETV BHARAT
ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: ऑटो एक्सपो मेले में इवी इंडिया ने दो दुपहियों वाहनों तेसोरो और फोरसेटी का अनावरण किया. सुपर एडवांस्ड फीचर्स और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से बने ये दो पहिया वाहन अब जल्द ही भारतीय बाजार में उतारे जाएंगे.

ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक स्कूटी

4 घंटे में चार्ज होकर चलेगी 100 किलोमीटर
कंपनी के डायरेक्टर और फाउंडर हर्षवर्धन ने बताया की इसकी विशेषताएं वाकई बहुत अलग है. एक बार चार्ज होने के बाद ये वाहन 100 किलोमीटर चलेगी.

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: ऑटो एक्सपो मेले में इवी इंडिया ने दो दुपहियों वाहनों तेसोरो और फोरसेटी का अनावरण किया. सुपर एडवांस्ड फीचर्स और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से बने ये दो पहिया वाहन अब जल्द ही भारतीय बाजार में उतारे जाएंगे.

ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक स्कूटी

4 घंटे में चार्ज होकर चलेगी 100 किलोमीटर
कंपनी के डायरेक्टर और फाउंडर हर्षवर्धन ने बताया की इसकी विशेषताएं वाकई बहुत अलग है. एक बार चार्ज होने के बाद ये वाहन 100 किलोमीटर चलेगी.

Intro:4 घंटे में चार्ज होकर चलेगी 100 किलोमीटर

बाइक और स्कूटी जून में बाजार में आएगी

18 पैसे प्रति किलोमीटर का खर्चा आएगाBody:ग्रेटर नॉएडा के एक्सपो मेले में इवी इंडिया ने अपने दो शानदार दुपहियों वाहनों तेसोरो और फोरसेटी का अनावरण किया। सुपर एडवांस्ड फीचर्स और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से बने ये दू पहिया वाहन अब जल्द ही भारतीय बाजार में उतारे जाएंगे। ये दोनों ईवी कंपनी के नए प्रोडक्ट है जो की बेहद स्टाइलिश और शानदार है और इसने अपने लुक के साथ राइड का डायनामिक अनुभव भी प्रदान करता है और इसमें कुछ चीजे इतनी ख़ास भी बताई जा रही है जो की अबतक इंडिया के मार्किट में अभी तक नहीं है और इसके विशेषताए की अगर बात की जाए तो ये अपने आप में वाकई कुछ अलग अनुभव लेके मार्किट में उतारी जा रही है।

Conclusion:वीओ -ये इलेक्ट्रिक वाहन जो आप देख रहे है ये कोई साधारण इलेक्ट्रिक दुपहिया नहीं है बल्कि इसकी विशेषता सुनने के बाद आप दांग रह जाओगे क्युकी हर माँ बाप को अपनी औलाद की चिंता रहती है जब जब बच्चा घर से वाहन लेके निकलता है तो माँ बाप को चिंता होजाती है की उनका बच्चा कहा तक जाएगा आजकल बच्चे बताके कहा जाते है और निकल कहा जाते है उनके लिए ही तो इवी ने ये लांच किया है ये स्मार्ट फ़ोन से कनेक्ट होजाती है और जितना आप इसमें फीड करोगे ये सिर्फ इतनी ही दुरी तय करेगी और उसके बाद खुद ही बंद होजाएगी और ये एक बार चार्ज होने के बाद लगभग 80 से 100 किलोमीटर चलेगी और अगर बात करे फुल चार्ज होने की तो ये लगभग 4 घंटे में फुल चार्ज होजाएगी।
पीटीसी -अंशुमन

वीओ -कंपनी के डायरेक्टर और फाउंडर हर्षवर्धन ने बताया की इसकी विशेषताए वाकई बहुत अलग है और जो ये स्मार्ट मोबाइल से दुरी भरने के बाद खुद ही बंद होजाय करेगी ये अपने आप में वाकई बहुत बड़ी विशेषता है और उसके बाद ये जानकर वाकई जो अपने बच्चो की चिंता करते थे वो लोग बे निश्चिंत होजाएंगे और बच्चो को वहां भी दे पाएंगे उनके सपनो को पूरा करेंगे और सुरक्षा से भी निश्चिन्त होजाएंगे तो अब ये वो समय है जो हार माँ बाप अपनी औलाद का वाहन का सपना पूरा करेंगे और इंडिया मार्किट में उतरने के बाद ये जरूर धूम मचाएगी ऐसा कहना है हरसवर्धन का जो की इस कंपनी के फाउंडर है और डायरेक्टर भी है।

बाइट -हर्षवर्धन को फाउंडर ई वी कंपनी
Last Updated : Feb 29, 2020, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.