विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश): मधुरावाड़ा विकलांग कॉलोनी में महिला की हत्या की वारदात से सनसनी मच गई है. इस घटना में पुलिस ने पाया कि हत्या के बाद शव को टुकड़ों में काटकर पॉलिथीन में कसकर बांधा गया था, जिससे उसकी गंध बाहर न आए. पुलिस का कहना है कि दिल्ली में हुए श्रद्धा वाल्कर हत्याकांड की याद दिलाने वाली इस घटना में आरोपियों ने काफी सावधानी बरती है. रविवार को पता चला कि शव को प्लास्टिक की थैलियों में भरकर प्लास्टिक के बड़े ड्रम में रखा गया था.
इसका पता तब चला जब मालिक किराएदारों का सामान हटाकर मकान खाली करने आया. पुलिस का मानना है कि अगर घर का मालिक नहीं आया तो आरोपी ने शव के पूरी तरह सड़ जाने के बाद प्लास्टिक की थैलियों को दफनाने की योजना बनाई होगी. इस मामले में मुख्य आरोपी माने जा रहे ऋषि (40) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ऋषि पार्वतीपुरम मान्यम जिले के सीतामपेट का रहने वाला है.
पुलिस ने उसके किराए के मकान में मिले शव की पहचान के बारे में जानकारी नहीं दी है. शरीर के क्षत-विक्षत हिस्सों को प्लास्टिक की थैलियों में पैक कर पोस्टमार्टम के लिए केजीएच अस्पताल भेजा गया. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं ऋषि और मृतक महिला के बीच वित्तीय लेन-देन का कोई मामला तो नहीं था. एंडा में वेल्डिंग की दुकान चलाने वाले गृहस्वामी रमेश ने विकलांग कॉलोनी में अपना घर 2019 में ऋषि के परिवार को किराए पर दिया था.
कुछ वर्षों के बाद, वित्तीय कठिनाइयों के कारण ऋषि ने रमेश के यहां एक वेल्डिंग सहायक के रूप में काम करना शुरू कर दिया, लेकिन उसने दो महीने बाद नौकरी छोड़ दी. हालांकि वह हर दो या तीन महीने में किराए का भुगतान करता था. लेकिन कुछ समय बाद रमेश बीमार पड़ गया और उसे एक वर्ष से अधिक समय तक घर पर रहना पड़ा. उस समय ऋषि ने काफी समय तक किराया नहीं चुकाया था. घटना का पता उस समय चला जब रमेश ने किराया न मिलने पर घर खाली कराने का फैसला किया. वह अपने परिवार के साथ आया और सामान बाहर निकाल कर रखने लगा.
पढ़ें: वाशिंग मशीन के गंदे पानी को लेकर हुआ विवाद, महिला की बेरहमी से हत्या
क्लू टीम के सदस्यों ने उस आवास से फिंगर प्रिंट लिए, जहां हत्या हुई थी। पुलिस की पांच टीमों ने शहर के अलावा विजयनगरम, पार्वतीपुरम मान्यम और श्रीकाकुलम जिलों लगातार छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा उसके कॉल डेटा की भी जांच की जा रही है. इसके साथ ही उनके वर्तमान निवास का विवरण भी प्राप्त किया गया. जिस घर में शव मिला था, उसके मालिक द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.