ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के चिकन सेलर का ऑफर, सनी लियोनी के फैंस को साल भर देंगे डिस्काउंट - special discount for sunny leone fans

एक्टर के फैंस भी अजब-गजब होते हैं. कर्नाटक के चिकन विक्रेता उन कस्टमर को डिस्काउंट दे रहा है, जो सनी लियोनी हार्ट डाई फैन हैं. मगर डिस्काउंट पाने के लिए कस्टमर को फैन होने का सबूत देना होता है.

discount for sunny leone fans
discount for sunny leone fans
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 10:05 PM IST

Updated : Apr 14, 2022, 10:34 PM IST

मांडया ( कर्नाटक) : बालीवुड की एक्ट्रेस सनी लियोनी के फैन पूरे इंडिया में हैं. मगर मांडया का एक चिकन सेलर उनका जबर्दस्त फैन है. उसकी दुकान सनी लियोनी की तस्वीर से अटी पड़ी है. अब वह सनी लियोनी के फैंस को चिकन खरीदने में डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. चिकन विक्रेता प्रसाद का कहना है अगर कोई कस्टमर उसकी शर्तों के हिसाब से फैन साबित हो जाता है, तो वह पूरे साल 10 पर्सेंट का डिस्काउंट देते हैं.

शहर के नुराडी रोड पर कर्नाटक बार सर्कल में चिकन की दुकान।
मांडया के नुराडी रोड पर चिकन की दुकान में ऑफर.

मांडया के नुराडी रोड पर कर्नाटक बार सर्कल में दुकानदार प्रसाद की चिकन शॉप है. उसने दुकान के गेट पर सनी लियोनी की तस्वीर के साथ डिस्काउंट ऑफर का बोर्ड लगा रखा है. मगर ऐसा नहीं है कि आप सिर्फ खुद को फैन बताकर उससे चिकन ले लेंगे. इसके लिए उसने गजब की शर्त लगा रखी है.

पहली शर्त : कस्टमर के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सनी लियोनी को फॉलो करना जरूरी है

दूसरी शर्त : मोबाइल में कम से कम सनी लियोनी के दस फोटो दिखाना होगा.

तीसरी शर्त : चिकन में डिस्काउंट के आकांक्षी कस्टमर को सनी लियोनी की तस्वीरों को लाइक और कमेंट करना होगा.

चिकन सेलर के इस आइडिया के बाद उसे कितने फैंस मिले, इसका तो पता नहीं चला है. मगर सोशल मीडिया पर उसका बोर्ड और शर्त का वीडियो वायरल हो रहा है.

पढ़ें : KGF-2 : नॉर्थ इंडिया में भी चला 'रॉकी भाई' का जादू , पहले दिन की रेकॉर्ड कमाई

मांडया ( कर्नाटक) : बालीवुड की एक्ट्रेस सनी लियोनी के फैन पूरे इंडिया में हैं. मगर मांडया का एक चिकन सेलर उनका जबर्दस्त फैन है. उसकी दुकान सनी लियोनी की तस्वीर से अटी पड़ी है. अब वह सनी लियोनी के फैंस को चिकन खरीदने में डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. चिकन विक्रेता प्रसाद का कहना है अगर कोई कस्टमर उसकी शर्तों के हिसाब से फैन साबित हो जाता है, तो वह पूरे साल 10 पर्सेंट का डिस्काउंट देते हैं.

शहर के नुराडी रोड पर कर्नाटक बार सर्कल में चिकन की दुकान।
मांडया के नुराडी रोड पर चिकन की दुकान में ऑफर.

मांडया के नुराडी रोड पर कर्नाटक बार सर्कल में दुकानदार प्रसाद की चिकन शॉप है. उसने दुकान के गेट पर सनी लियोनी की तस्वीर के साथ डिस्काउंट ऑफर का बोर्ड लगा रखा है. मगर ऐसा नहीं है कि आप सिर्फ खुद को फैन बताकर उससे चिकन ले लेंगे. इसके लिए उसने गजब की शर्त लगा रखी है.

पहली शर्त : कस्टमर के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सनी लियोनी को फॉलो करना जरूरी है

दूसरी शर्त : मोबाइल में कम से कम सनी लियोनी के दस फोटो दिखाना होगा.

तीसरी शर्त : चिकन में डिस्काउंट के आकांक्षी कस्टमर को सनी लियोनी की तस्वीरों को लाइक और कमेंट करना होगा.

चिकन सेलर के इस आइडिया के बाद उसे कितने फैंस मिले, इसका तो पता नहीं चला है. मगर सोशल मीडिया पर उसका बोर्ड और शर्त का वीडियो वायरल हो रहा है.

पढ़ें : KGF-2 : नॉर्थ इंडिया में भी चला 'रॉकी भाई' का जादू , पहले दिन की रेकॉर्ड कमाई

Last Updated : Apr 14, 2022, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.