मंदिर से घंटियां और शिवलिंग पर लगा पीतल का घड़ा भी चुरा ले गए चोर, घटना CCTV में कैद - हिमाचल प्रदेश न्यूज़
🎬 Watch Now: Feature Video
सिरमौर: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में चोरी (Theft in Paonta Sahib) की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला पांवटा साहिब के देईजी साहिबा मंदिर का है जहां से मंदिर की घंटियां समेत अन्य सामग्री चोर उठाकर ले गए. चोरी की सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. चोर मंदिर से घंटियां और शिवलिंग पर लगा पीतल का घड़ा भी चुरा ले गए. जिसके बाद पुजारी ने पुलिस को शिकायत सौंपी है. एडीसी बबिता राणा से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि एफआईआर दर्ज की गई है. थाना प्रभारी को सख्त आदेश दिए गए कि तुरंत चोरों को पकड़ा जाए.