13 साल की सुदीक्षा ने बनाया स्मार्ट वॉशरूम, इंस्पायर स्कीम के तहत नेशनल लेवल पर सिलेक्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
जिला हमीरपुर की सातवीं क्लास की पढ़ने वाली छात्रा सुदीक्षा ने स्मार्ट वॉशरूम का कॉन्सेप्ट दिया है. सुदीक्षा के इस कॉन्सेप्ट की खास बात यह है कि इसमें इंडियन और वेस्टर्न टॉयलेट दोनों का ही कांबिनेशन है. अगर किसी के टॉयलेट का स्पेस कम है तो उसके लिए सुदीक्षा के मॉडल ने एक नई दिशा दी है. इस मॉडल के लिए सुदीक्षा ठाकुर का चयन इंस्पायर मानक योजना के तहत राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है.
Last Updated : Feb 6, 2021, 2:16 PM IST