अद्भुत हिमाचल: आज भी देवता के सम्मान में 5 दिन सिर्फ ऊन के पट्टू पहनती है महिलाएं, बिच्छू बूटी के साथ नाचते हैं गूर - पीणी मेला कुल्लू
🎬 Watch Now: Feature Video
देवभूमि कुल्लू की मणिकर्ण घाटी का पीणी गांव. यहां मनाए जाने वाले श्रावण मेले के अंत में लोग इस अनोखी परंपरा को निभाते हैं. भादो संक्रांति को यहां काला महीना कहा जाता है और श्रावण मास मेले के अंत में 19 अगस्त से 21 अगस्त के बीच पीणी गांव की औरतें दशकों से चली आ रहे इस रिवाज को निभाती हैं और 5 दिनों तक सिर्फ ऊन की पट्टू ओढ़ कर रहती हैं. इन पांच दिनों तक महिलाओं और उनके पति को कई तरह के नियमों का पालन करना पड़ता है. इस परंपरा को निभाते समय महिलाओं के पतियों को शराब से दूरी बनाकर रखनी पड़ती है.
Last Updated : Aug 30, 2019, 4:47 PM IST