क्या थी पहाड़ी गांधी की भीष्म प्रतिज्ञा, देखिए ये खास रिपोर्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
'पहाड़ी गांधी' और 'बुलबुल-ए-पहाड़' के नाम से प्रसिद्व बाबा कांशी राम एक महान स्वतंत्रता सेनानी और लेखक थे. भारत में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आंदोलन में बाबा कांशी राम भी अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के साथ मिलकर आजादी की लड़ाई में कूद गए. पहाड़ी गांधी बाबा कांशी अपने जीवन में कुल 11 बार जेल गए और अपने जीवन के 9 साल सलाखों के पीछे काटे. पहाड़ी गांधी बाबा कांशीराम की कविताएं और गीत सुनकर सरोजनी नायडू ने उन्हें 'बुलबुल-ए-पहाड़' कहकर बुलाया था.