रहस्य: चमत्कार को नमस्कार! साल दर साल बढ़ता जा रहा है इस शिवलिंग का आकार - रहस्य सीरीज
🎬 Watch Now: Feature Video
हमीरपुर: भगवान शिव का प्रतीक कहे जाने वाले कुल 12 ज्योतिर्लिंग भारत के विभिन्न हिस्सों में विराजमान है, जिन पर लोगों की अटूट आस्था है, जिनका वजूद कई पौराणिक कहानियों और रहस्यों से संबंध रखता है. ईटीवी भारत अपनी खास सीरीज रहस्य में आपको ऐसी ही कई अनसुलझी और रहस्यमयी जगहों से रूबरू करवाता है, जिनका उत्तर आज के विज्ञान के पास भी नहीं है. हिमाचल की उन पहाड़ियों में जहां एक ऐसा शिवलिंग मौजूद है जिसका आकार साल दर साल बढ़ता जा रहा है.