यहां चर्म रोगों का इलाज करती है माता जोगणी, इस गुफा में समाए हैं कई रहस्य - special story on Jogani Mata Temple Karsog
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए दुनियाभर में अपनी अलग पहचान रखता है और यहां की देव परंपराएं, रहस्य और पौराणिक कहानियां सबको अपनी ओर खींचती हैं. यहां कण-कण में देवी-देवताओं का वास माना जाता है और इसीलिए हिमाचल को देवभूमि भी कहा जाता है. ऐसी देवभूमि जहां लोग मानते हैं कि भगवान के दर पर हर मर्ज, हर दुख की दवा मिलती है. ईटीवी भारत अपनी खास सीरीज 'रहस्य' में कुछ ऐसे ही अविश्वसनीय रहस्यों के बारे में आपको बताता है. माता जोगणा को लेकर श्रद्धालुओं के बीच मान्यता है कि देवी चर्म रोगों का इलाज करती हैं.
Last Updated : Jan 19, 2020, 8:12 AM IST