'कोरोना की ऐसी पड़ी मार, ठप हुआ कारोबार, सरकार से आर्थिक वैक्सीन का इंतजार'
🎬 Watch Now: Feature Video
कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में भी सरकार के द्वारा सभी उद्योगों में काम शुरू करवा दिया गया है और इन उद्योगों में कार्यरत श्रमिक भी अपना परिवार का पेट पालने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं, लेकिन कोरोना की मार से अभी तक सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग उबर नहीं पाए हैं. लॉकडाउन के बाद हालांकि इन उद्योगों की स्थिति भी बदली है. इतना सब होने के बाद भी अभी तक इन उद्योगों से होने वाला कारोबार सामान्य नहीं हो पाया है. वहीं श्रम की लागत बढ़ने और कच्चे माल के दाम बढ़ने से भी छोटे उद्योग चलाने वाले कारोबारी भी चिंता में पड़ गए हैं.