ग्राउंड रिपोर्ट: आजादी के कई सालों बाद भी किन्नौर के लोगों को है पक्की सड़क की आस
🎬 Watch Now: Feature Video
किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर हिमाचल प्रदेश का एक दूरदराज व दुर्गम क्षेत्र है. जहां की आबादी करीब 90 हजार के आसपास है. जिला किन्नौर जितना ही मशहूर अपनी खूबसूरती के लिए पूरे विश्वभर में जाना जाता है उतना ही अपनी खतरनाक सड़कों के लिए भी. किन्नौर को देशभर में जाना जाता है जहां एक तरफ बड़ी-बड़ी ढांकें व दूसरी तरफ सतलुज की खाई और ऊबड़ खाबड़ सड़कों पर वाहनो में सफर के दौरान लगने वाले झटके. शायद ही किसी ने अनुभव न किया हो किन्नौर के खतरनाक सड़कों पर चलना और किन्नौर प्रवेश द्वार से ही खतरनाक सड़कों का शुरू होना किन्नौर की पहचान भी दिखाती है. आइए किन्नौर की सड़कों के बारे में जानते हैं.
Last Updated : Oct 3, 2020, 3:49 PM IST