PAHAL CANTEEN IN UNA: पांच दिव्यांग सफलतापूर्वक चला रहे 'पहल' कैंटीन, समाज के लिए बने प्रेरणा

By

Published : Jan 1, 2022, 7:33 PM IST

thumbnail
ऊना: साल 2018 में जिला प्रशासन के सहयोग से मिनी सचिवालय ऊना के परिसर में "पहल" नाम से एक कैंटीन शुरू (PAHAL CANTEEN IN UNA) की गई थी. इस कैंटीन का संचालन पूरी तरह से उन दिव्यांगों को सौंपा गया, जो हिम्मत हार रहे थे. इतना ही नहीं इन दिव्यांगों को चिन्हित कर कुफरी में कैंटीन चलाने के लिए करीब एक माह की विशेष ट्रेनिंग दी गई. ट्रेनिंग से लौटकर इन दिव्यांगों के लिए फूड कैंटीन में स्वरोजगार देने की व्यवस्था की गई है."पहल" नाम से खोली गई इस कैंटीन में कुल 5 दिव्यांग युवक कार्य कर रहे हैं. यह सभी दिव्यांग युवक दसवीं तक शिक्षित हैं. जिसके बाद इन्हें जिला ऊना में केंद्र सरकार द्वारा स्थापित विकलांग पुर्नवास केंद्र के (Handicapped Rehabilitation Center Una) माध्यम से ट्रेनिंग करवाई गई. इनमें से किसी को सुनने और बोलने में, किसी को चलने में और किसी को देखने में दिक्कत है. कैंटीन में सेवाएं दे रहे युवक स्वाबलंबन की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रशासन द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हैं. इतना ही नहीं वह समाज के (PAHAL CANTEEN IN UNA) अन्य लोगों को भी यह प्रेरणा देते हैं कि बुलंद हौसले के साथ अपने पैरों पर खड़े होने का प्रयास किया जाए तो सब कुछ मुमकिन है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.