विदेश में 4 साल नौकरी कर लौटा था हिमाचल का लाल, आज खेती कर कमा रहा लाखों - सब्जियां उगाकर कमा रहे लाखों
🎬 Watch Now: Feature Video
संजय कुमार ने एमकॉम तक पढ़ाई की है. साल 2010 से 2014 तक विदेश में नौकरी करने के बाद संजय कुमार गांव लौटे तो खेतीबाड़ी करने की सोची और आज पारंपरिक खेती छोड़कर पॉली हाउस में बेमौसमी सब्जियों उगाकर लाखों कमा रहे हैं.