VIDEO: कोलडैम में मोटर बोट से अवैध मत्स्य आखेट पर रखी जाएगी नजर - पालन विभाग

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Nov 21, 2021, 12:21 PM IST

बिलासपुर: कोलडैम (Koldam) में शुरू हुए मछली उत्पादन (Fish Production) के चलते अब मोटर बोट के माध्यम से अवैध रूप से मत्स्य आखेट (Illegal fishing) करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. मत्स्य पालन विभाग (Fisheries Department) ने इसके लिए प्रपोजल बनाकर सरकार को भेजा था, जिसे अप्रूव्ल मिल गया है. अब जल्द ही यह मोटर बोट कोलडैम में उपलब्ध हो जाएगी. इसकी जानकारी मत्स्य विभाग हिमाचल प्रदेश (Fisheries Department of himachal) के निदेशक सतपाल मैहता ने दी है. उन्होंने बताया कि अवैध रूप से मछली का शिकार करने वालों पर नजर रखने के लिए गोबिंद सागर झील (Gobind sagar lake) व पौंग डैम (Pong dam) में बड़ी मोटर बोट लगाई गई है. हाल ही में कोलडैम (Koldam) में भी मछली उत्पादन (Fish Production) का कार्य शुरू किया गया है. जहां मछली की अच्छी पैदावार हो रही है. यहां के लिए मोटर बोट के लिए प्रपोजल (Proposal of Moter boat) भेजा गया था, जिसे मंजूरी मिल गई है. इस मोटर बोट का प्रयोग अवैध मत्स्य आखेट (Illegal fishing) पर नजर रखने के लिए किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.