कोरोना काल में खाली HRTC की 'झोली', कम हुई इनकम...50 प्रतिशत रूटों पर दौड़ रही बसें - HRTC facing heavy loss in unlock
🎬 Watch Now: Feature Video
बिलासपुर: प्रदेश में कोरोना संकट में लोगों को सुविधा देने के लिए बसों की आवाजाही शुरू की गई थी. वहीं, कम सवारियों के कारण कम लोग ही बसों में सफर कर रहे हैं. इसके चलते सरकार को सबसे अधिक कमाई देने वाला डिपो भी इन दिनों मंदी की मार झेल रहा है. कोरोना काल में हिमाचल पथ परिवहन निगम को हर रोज करोड़ों का नुकसान हो रहा है.