VIDEO: मंडी में सीएम जयराम का दावा: 2022 में हम फिर बनाएंगे सरकार - सीएम जयराम का दावा
🎬 Watch Now: Feature Video
शिमला: प्रदेश सरकार के चार साल पूरा होने पर मंडी (pm modi mandi rally) के पड्डल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 1985 से चल रहा सरकार बदलने का सिलसिला बदलने वाला है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दावा किया कि 2022 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार रिपीट होगी. प्रधानमंत्री की मौजूदगी ने जयराम ठाकुर ने नरेन्द्र मोदी से वादा करते हुए कहा कि जनता और पार्टी (himachal bjp mission repeat) के सहयोग व आपके नेतृत्व में भाजपा फिर से भाजपा की सरकार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. जयराम सरकार (cm jairam thakur in mandi) के चार साल पूरे होने के अवसर पर हिमाचल आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न जल बिजली परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए. उन्होंने ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (Global Investors Meet Ground Breaking Ceremony) के तहत 28 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया.