सेब के बगीचों को ओलावृष्टि से बचाने का ये है आसान तरीका, उद्यान विभाग दे रहा 80 फीसदी अनुदान राशि - रामपुर
🎬 Watch Now: Feature Video
बीते कई सालों में मिडल व हाई बैल्ट में ओलों से सेब को भारी नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि के कारण उत्पादन प्रभावित होता रहा है. ओलावृष्टि से सेब के बगीचों में फलदार पेड़ो को बचाने के लिए उद्यान विभाग द्वारा एंटी हेलनैट का प्रावधान किया गया है.