गदर 2 फिल्म पर विवाद: पालमपुर में मकान मालिक ने फिल्म मेकर्स को थमाया 56 लाख का बिल - Gadar 2 movie complaint in Palampur
🎬 Watch Now: Feature Video
कांगड़ा: जिला कांगड़ा के पालमपुर के भलेड गांव में गदर 2 की फिल्म के लिए सन्नी देओल और अमीषा पटेल संग कई फिल्मी कलाकार पहुंचे और 10 दिन तक लाइट कैमरा एक्शन की गूंज गांव के साथ-साथ प्रदेश में (gadar 2 movie shooting in himachal) देखने को मिली. इसी बीच एक विवाद भी (Gadar 2 controversy in Palampur) सामने आया है.गदर 2 की शूटिंग भलेड गांव में देश राज शर्मा के घर पर हुई. जिस घर में यह शूटिंग हुई उस घर के मालिक ने आरोप लगाए हैं कि फिल्म में मात्र 3 कमरे और एक हॉल के इस्तेमाल के लिए 11 हजार प्रतिदिन देने की बात हुई थी. लेकिन फिल्म में पूरा घर और उसके साथ 2 कनाल जमीन व बड़े भाई का घर भी शूटिंग के लिए इस्तेमाल किया गया है. देश राज शर्मा के बेटे यदुनंदन शर्मा ने बताया कि फिल्म प्रोडक्शन की ओर से करीब 56 लाख रुपये दिए जाने का बात हुई थी, लेकिन अब कंपनी पैसे देने से इनकार कर रही है. उन्होंने फिल्म प्रोडक्शन कंपनी को साफ तौर पर ये कहा है कि (Gadar 2 movie complaint in Palampur) उनके घर पर हुई शूटिंग के किसी भी हिस्से को फिल्म में न दर्शाया (gadar 2 shooting location controversy) जाए. इस संदर्भ में पीड़ित परिवार ने डीसी व एसपी को ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करवाई है.