26/11 हमला: NSG को लीड करने वाले ब्रिगेडियर गोविंद सिंह सिसोदिया ने कहा आज मजबूत हाथों में है देश - मुंबई आंतकी हमले की बरसी
🎬 Watch Now: Feature Video
हैदराबाद: 26 नवंबर 2008 को मुंबई पर हुए आतंकी हमले को देश कभी नहीं भुला पाएगा. इस हमले में 6 विदेशी नागरिकों सहित 166 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए थे. हिमाचल के शिमला जिला से संबंध रखने वाले ब्रिगेडियर गोविंद सिंह सिसोदिया ने 26/11 हमले में भारतीय एनएसजी कमांडोज को लीड किया था और 60 घंटों में ही इस ऑपरेशन को पूरा करने पर सेना ने उन्हें विशिष्ट सेना मेडल से सम्मानित किया था. आतंकवादी अजमल कसाब को गिरफ्तार करने का श्रेय भी ब्रिगेडियर सिसोदिया को ही जाता है. रिटायर्ड ब्रिगेडियर गोविंद सिंह सिसोदिया सेना से लेकर एएसजी तक में अपनी सेवाएं दी हैं और 26/11 के मुंबई हमले में एनएसजी कमांडोज को लीड किया था. श्रीलंका से लेकर श्रीनगर तक ब्रिगेडियर गोविंद सिंह सिसोदिया ने दुश्मनों से लोहा लिया है. मुंबई आंतकी हमले की बरसी पर ब्रिगेडियर गोविंद सिंह सिसोदिया ने ETV भारत के साथ खास बातचीत की है. गोविंद सिंह ने कहा कि आज हमले के 12 साल हो गए है और कहा कि आज देश मजबूत हाथों में है. साथ ही उन्होंने कहा कि ये हमला अचानक से नहीं हुआ था बल्कि आतंकियों को लबे समय से ट्रेनिंग दी जा रही थी. आतंकियों ने पहले टारगेट सुनिश्चित किया फिर मटेरियल इकट्ठा किए फिर आतंकी हमले को अंजाम दिया.