पांवटा में हाथियों का आतंक, फसलों को पहुंचा रहे नुकसान - Elephants damaging crops in Paonta
🎬 Watch Now: Feature Video
पांवटा साहिब के बहरहाल और सतीवाला गांव में इन दिनों एक दर्जन हाथियों के झुंड ने आतंक मचाया हुआ (Elephants Terror in Paonta Sahib) है. यही नहीं हाथी किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई है. वहीं स्थानीय लोग भी हाथियों के झुंड को देखकर डरे हुए (Elephants damaging crops in Paonta) हैं. ऐसे में किसानों और स्थानीय लोगों ने फॉरेस्ट विभाग से इन हाथियों को गांव से खदेड़ने की गुहार लगाई है. वहीं विभाग की तरफ से स्थानीय लोगों को हाथियों को गांव से भगाने को लेकर आश्वासन दिया गया है.