20 वर्षों के बाद भ्रमण के लिए निकलते हैं ये देवता, जहां भी प्रवास करते हैं वहां कभी अकाल नहीं पड़ता! - रहस्य डोम देवता
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-5685247-thumbnail-3x2-solan.jpg)
हिमाचल में कण-कण में देवताओं के वास है. इसी वजह से इसे देवभूमि कहा जाता है. जगह-जगह बने देवताओं के मंदिर से सुबह-शाम घंटियों और भजनों की आवाज हमारे अंतस को छूकर हमें सकारात्मक ऊर्जा देती है..यहां कई मंदिर ऐसे भी हैं जो अपने भीतर कई रहस्य आज भी छुपाए हुए हैं. शायद इसलिए इन्हे सुनकर या देखकर हम विश्वास नहीं कर पाते कि ऐसा भी होता है. ईटीवी भारत आपको अपनी खास सीरीज रहस्य इसलिए तो लेकर आता है कि आप भी सदियों से चले आ रहे उन रहस्यों को जान सकें.. जिसे सुनकर या देखकर आशर्चय होता है.