धर्मशाला: ट्रैकिंग को गए यूके के दो पर्यटकों में से एक की हिमाचल में मौत हो गई है. दोनों पर्यटक धर्मशाला के त्रियूंड में ट्रैकिंग के लिए गए थे, जो कि स्नोलाइन से ट्रैकिंग करते हुए थाथरी पहुंच गए थे. थाथरी से धर्मशाला वापस आते समय एक पर्यटक दुर्घटना का शिकार होकर घायल हो गया. इस संबंध में पर्यटकों ने धर्मशाला पुलिस को सूचित किया था. सोमवार को जब उन्हें रेस्क्यू कर धर्मशाला लाया जा रहा था तो एक की मौत हो गई. मृतक की पहचान थॉमस हैरी के रूप में हुई है, जबकि उसके घायल साथी रॉबर्ट जॉन एमर्टन का जोनल अस्पताल धर्मशाला में इलाज चल रहा है.
एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया "रविवार को पुलिस थाना धर्मशाला को दो विदेशी नागरिकों ने सूचना दी थी कि ट्रैकिंग के दौरान एक दुर्घटना घटित हुई है जिस पर पुलिस व एसडीआरएफ टीम को रेस्क्यू के लिए भेजा गया था. शाम को ट्रैकर्स की लोकेशन का पता चला. रविवार रात और सोमवार को दिन में इन्हें सुरक्षित लाने के प्रयास किए गए, लेकिन दुर्भाग्य से एक विदेशी की धर्मशाला पहुंचने तक मौत हो गई. धर्मशाला पुलिस द्वारा इस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है."
एसपी ने बताया मौत के कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि ढांक से गिरने के कारण विदेशी घायल हुए थे. दोनों ही यूके के रहने वाले हैं, जो कि टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे. दो दिन पहले ही धर्मशाला पहुंचकर दोनों ट्रैकिंग के लिए गए थे. मृतक विदेशी का एक साथी घायल है, जिसका इलाज धर्मशाला अस्पताल में किया जा रहा है.
एसपी ने बताया अभी तक जो जानकारी मिली है कि दोनों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाने पर लगाए गए प्रतिबंध का पता नहीं था. धर्मशाला पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है. घायल विदेशी के स्वस्थ होने पर उससे जानकारी जुटाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल का युवक अमेरिका से सुरक्षित लौटा घर, जालसाजों ने ठगे ₹45 लाख, 15 देश पार कर पहुंचा था USA