शिमला: गाय के गोबर से बने दीयों से रोशन होगी दिवाली, 10 हजार दीये हो रहे तैयार - himachal pradesh news
🎬 Watch Now: Feature Video
शिमला: दीपों का पर्व दीपावली पर घरों को दीयों की रोशन करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. पहले जहां इसके लिए मिट्टी के बने दीये इस्तेमाल किए जाते थे. वहीं, अब बदलते समय में अब मिट्टी के दीयों का स्थान आर्कषक दिखने वाले चाइनीज दीयों ने ले लिया है, लेकिन इस बार एक अलग ही तरह के दीये दिवाली के इस खास पर्व के लिए तैयार किए जा रहे हैं जो ना तो मिट्टी के बने हैं ना ही चाइना मेड हैं बल्कि यह दीये गाय के गोबर से तैयार हो रहे हैं जिनका इस्तेमाल इस दीवाली पर आप अपने घरों को रोशन करने के लिए कर सकते हैं.