सोलंगनाला में बर्फबारी में फिसले वाहन, देखें वीडियो - Vehicles slipped in snow video
🎬 Watch Now: Feature Video
जिला कुल्लू के सोलंगनाला क्षेत्र में बर्फबारी के कारण दो वाहनों के फिसलने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक वाहन सड़क पर गिरी के चलते बेकाबू हो कर दूसरे वाहन से टकरा रहा है और फिर एक अन्य वाहन लुढ़कता हुआ इन वाहनों के साथ टकरा रहा है.