हिमाचल की सड़कों पर बैठें हैं 516 'यमदूत' हर साल 1300 लोगों की लेते हैं जान - कुल्लू अस्पताल
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल प्रदेश की सर्पीली सड़कों पर मौत भी साथ-साथ सफर करती है. मौका मिलते ही अपना काम कर देती है. इन टेढ़ी मेढ़ी सड़कों पर 516 ब्लैक स्पॉट्स हैं. इन्हे आप डैथ पॉइंट कह लीजिए या यमदूत.