फोरलेन के कारण टूटा स्कूल भवन, अब तपती धूप में बिना छत के शिक्षा ग्रहण कर रहे 126 नौनिहाल - फोरलेन
🎬 Watch Now: Feature Video
सोलन: जिले के सलोगड़ा प्राइमरी स्कूल में नौनिहालों बिना छत के स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के मजबूर हैं. फोरलेन निर्माण के कारण टूटे इस स्कूल की ओर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है. शायद इसका कारण ये भी है कि इस स्कूल में किसी वीवीआईपी का बच्चा नहीं पढ़ता.