हिमाचलियों के अपने हैं अटल जी और जेपी नड्डा : पीएम मोदी - PM Modi's connection to Himachal
🎬 Watch Now: Feature Video
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने जेपी नड्डा के साथ बिताए समय को याद करते हुए कहा कि मेरे जीवन का सबसे उर्जा भरे दिन हिमाचल में ही गुजरे हैं. जब मैं जब पार्टी का संगठन देखता था तो नड्डा युवा मोर्चा का काम देखते थे. प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल का एक बेटा आज बीजेपी का अध्यक्ष बना है लेकिन जेपी नड्डा पर जितना हक हिमाचल का है, उतना ही बिहार का भी है. हिमाचल तो गर्व कर सकता है कि अटल बिहारी वाजपेयी भी उन्हीं के थे और नड्डा भी उन्हीं के हैं.
Last Updated : Jan 20, 2020, 7:08 PM IST