नड्डा के गोद लिए गांव में गधे पर टांगे नेताओं के फोटो...फिर ढोया पानी - हिमाचल
🎬 Watch Now: Feature Video
पांवटा के गवाली गांव में लोग स्वच्छ पानी के लिए बरसों से परेशान हैं. गधों को 10-15 हजार में खरीदकर पानी भरना उनकी दैनिक जीवनचर्या में शामिल हैं. हुक्मरानों तक बात पहुंचाने के लिए नेताओं के फोटो गधों पर लगाकर टीम बड़का भाऊ के साथ सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है.