किन्नौर का ऐसा गांव जिसे दुश्मन कभी नहीं देख पाए, आज भी धरती के नीचे बसती है अलग दुनिया!
🎬 Watch Now: Feature Video
शिमला: जनजातीय जिला किन्नौर का नेसङ्ग गांव, जिसे बायुलो नेसङ्ग के नाम से जाना जाता है, बायुलो का अर्थ होता है गुप्त जो दिखाई न दे. नेसङ्ग गांव की कहानी बड़ी दिलचस्प है और कई वाकये असमंजस में डालने वाले हैं. नेसङ्ग का इतिहास हजारों वर्ष पुराना है इस धरती को बड़े बड़े बुद्धिस्ट लामाओं की तपोभूमि के नाम से भी जाना जाता है.