हिमाचल में पानी-पानी जिंदगानी! 24 घंटों में 18 मौतें, 490 करोड़ का नुकसान - भारी बारिश
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रदेश में शनिवार से जारी बारिश ने तबाही मचा दी है. कुदरत के कहर ने अब तक 18 लोगों की जान ले ली है. कहीं पेड़ गिर रहे हैं, तो कहीं डंगे गिर रहे हैं. उफान पर बह रहीं नदियों में कई लोग समा गए. बारिश के इस तांडव से प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.