बेहद रोचक है फुलाइच मेले की परंपरा, इष्ट देव को अर्पित किया जाता है 13 हजार फीट की ऊंचाई में खिलने वाला ब्रह्म कमल - festival of kinnaur
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमालय की गोद में बसा हिमाचल अपनी प्राकृतिक सुंदरता, भव्य मंदिरों और परंपराओं की वजह से विश्वभर में विख्यात है. बर्फीली वादियों में बसा हिमाचल का जिला किन्नौर यहां की भौगोलिक परिस्थितियों और अनूठी संस्कृति के लिए प्रदेश में एक अलग पहचान रखता है. किन्नौर में कई ऐसे त्योहार और मेले लगते हैं, जिनसे जुड़ी प्रथाएं बेहद रोचक हैं.