लॉकडाउन में बिलासपुर जिला में हुआ सबसे ज्यादा रक्तदान, जमा हुआ 1486 यूनिट ब्लड - बिलासपुर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
लॉकडाउन के दौरान ब्लड डोनेशन के मामले में हिमाचल भर में बिलासपुर जिला ने पहला स्थान हासिल किया है. मार्च से लेकर सितंबर माह तक बिलासपुर जिला में लगभग 16 रक्तदान शिविर आयोजित किए जा चुके हैं. बिलासपुर में सबसे तेजी से कार्य करने वाली व्यास रक्तदाता समिति आम दिनों में बिलासपुर ब्लड बैंक में कम में कम दो यूनिट दान करती है. वहीं, खासकर लॉकडाउन के दौरान व्यास रक्तदाता समिति ने हर रोज तीन से चार यूनिट ब्लड रक्तदान केंद्र बिलासपुर में जमा करवाया है.