शिमला में ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
शिमला: हिमाचल में ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग (Demand for old pension scheme in Himachal) को लेकर गुरुवार को शिमला पहुंचे हजारों प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने बल प्रयोग किया. एनपीएस कर्मचारियों को विधानसभा तक पहुंचने से रोकने के लिए पुलिस ने भारी तैनाती कर रखी थी. उग्र प्रदर्शनकारियों की पुलिस से धक्का-मुक्की (protest in shimla) भी हुई. इस दौरान पुलिस ने आंदोलन कर रहे कर्मचारियों (NPS Employees Federation in Himachal) पर वाटर कैनन का प्रयोग किया. बाद में बैरिकेड्स हटाने के लिए आगे बढ़े प्रदर्शनकारियों पर हल्का बल प्रयोग भी किया गया. ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग को लेकर विधानसभा का घेराव कर रहे कर्मचारियों को पुलिस ने देर शाम को हटा दिया. डीजीपी संजय कुंडू ने प्रदर्शनकारियों को हाई सिक्योरिटी जोन का हवाला देते हुए क्षेत्र खाली करने को कहा. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को करीब आधे घंटे में विधानसभा गेट से हटा दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST