जानें कितनी है नगरोटा से कांग्रेस प्रत्याशी RS बाली की संपत्ति, लग्जरी गाड़ियों की लाइन देख हो जाएंगे हैरान - etv bharat
🎬 Watch Now: Feature Video
पूर्व मंत्री जीएस बाली के बेटे और कांगड़ा जिले की नगरोटा विधानसभा क्षेत्र (Nagrota Assembly Seat) से कांग्रेस के प्रत्याशी आरएस बाली रईस उम्मीदवारों में से एक हैं. (Richest Congress Candidate RS Bali). चुनाव आयोग को नामांकन के समय दिए हलफनामे में आरएस बाली ने अपनी संपत्ति की जानकारी दी है. बाली पास 13 करोड़ से ज्यादा की चल जबकि 75 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्ति है. आरएस बाली को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है. वीडियो में देखें आरएस बाली की संपत्ति का पूरा ब्योरा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST