हिमाचल में नई सरकार के लिए 55 लाख से अधिक वोटर्स दबाएंगे EVM का बटन, मतदान के नए रिकॉर्ड के आसार
🎬 Watch Now: Feature Video
स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता स्व. श्याम शरण नेगी के गृह राज्य हिमाचल में शनिवार को नई सरकार के लिए मतदान होगा. विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे. शुक्रवार को सभी पोलिंग पार्टीज अपने गंतव्य पर पहुंच गई थी. हिमाचल प्रदेश में 55 लाख से अधिक वोटर्स हैं. इस बार चुनाव मैदान में कुल 412 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, माकपा व बसपा सहित कुछ अन्य क्षेत्रीय दलों के प्रत्याशी हैं. आसार हैं कि इस चुनाव में हिमाचल के इतिहास का रिकार्ड मतदान दर्ज होगा. साक्षर राज्य हिमाचल प्रदेश में मतदान का प्रतिशत हमेशा उत्साहवर्धक रहता है. मौसम साफ है और शनिवार को भी अच्छे मतदान की उम्मीद है. हिमाचल में इस बार सबसे अधिक जिज्ञासा यही है कि क्या पहाड़ पर रिवाज बदलेगा या सत्ता का ताज कांग्रेस के पास आएगा. इन्हीं मुद्दों पर केंद्रित है ये विश्लेषण.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST