Landslide in Chamba: चंबा में भारी लैंडस्लाइड, 22 पंचायतों का जिला मुख्यालय से कटा संपर्क, देखें वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
चंबा: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद लगातार पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड हो रहा है. ताजा मामले में चंबा जिले में भारी लैंडस्लाइड हुई. जिसके चलते चंबा-सलूणी मार्ग बंद हो गया है. लैंडस्लाइड के कारण 22 पंचायतों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. इस रोड पर वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है. गनीमत रही की इस दौरान यहां कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. बता दें कि इन दिनों भारी बारिश के बाद जिले में अकसर लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं. जिससे लोगों में हमेशा डर का माहौल बना रहता है. जिला प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि भारी बारिश के बाद जिले में लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं, ऐसे में लोग बिना वजह बाहर जाने से बचें. हालांकि प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर थम गया है, लेकिन तबाही जारी है.